खेल डेस्क. पृथ्वी शॉ ने न्यूजीलैंड टूर पर गई इंडिया-ए के लिए रविवार को 100 गेंदों पर 150 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ शॉ ने 22 चौके और 2 छक्के लगाए। इंडिया ए ने मैच 12 रन से जीता। पहले मैच में भी इंडिया-ए ने न्यूजीलैंड इलेवन को 92 रनों से हराया था। न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट और वनडे टीम का चयन सोमवार को ही किया जाना है। ऐसे में शॉ की यह पारी चयनकर्ताओं का ध्यान खींच सकती है। उन्हें टेस्ट टीम में बतौर ओपनिंग विकल्प शामिल किया जा सकता है।
न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया को 5 टी-20 के अलावा तीन वनडे और दो टेस्ट की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट 21 फरवरी से वेलिंग्टन में और दूसरा 29 फरवरी से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। टी-20 सीरीज के लिए पहले ही टीम का ऐलान किया जा चुका है।
पृथ्वी ने पिछला टेस्ट 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था
पृथ्वी ने अपना पिछला टेस्ट अक्टूबर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। तब उन्होंने पहली पारी में 70 और दूसरी में नाबाद 33 रन बनाए थे। वे अब तक 2 टेस्ट में 134 रन बना चुके हैं। इस बल्लेबाज ने 8 महीने का बैन झेलने के बाद पिछले महीने ही वापसी की। कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। इसकी वजह से वे न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ पहले दो प्रैक्टिस मैच नहीं खेल पाए थे।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ 372 रन बनाए
इंडिया-ए ने न्यूजीलैंड XI के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 372 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। ओपनिंग करने उतरे पृथ्वी ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े। मयंक 32 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन शॉ ने एक छोर संभाले रखा और 150 रन की पारी खेली। विजय शंकर (58) रन को छोड़ दें तो कोई भारतीय बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। कप्तान शुभमन गिल ने 24, सूर्यकुमार यादव ने 26 और क्रुणाल पंड्या ने 32 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड इलेवन ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 360 रन बनाए। उसके लिए जैक बोएल(130), फिन ऐलन(87) रन बनाए।
भारत ने जीता था पहला मुकाबला
इससे पहले इंडिया-ए ने पहले मुकाबले में रितुराज गायकवाड के 93 और कप्तान शुभमन गिल के अर्धशतक के दम पर 279 रन बनाए थे। इसके बाद खलील अहमद की शानदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड इलेवन को 187 रन पर आउट कर मुकाबला 92 रन से जीता था।