क्रिकेट / इंदौर में होने वाले भारत-बांग्लादेश टेस्ट का सबसे सस्ता टिकट 315 रुपए

खेल डेस्क. भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच 11 नवंबर से होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। एमपीसीए ने इस मुकाबले के टिकट रेट घोषित कर दिए हैं। दर्शक सभी टिकट ऑनलाइन के माध्यम से खरीद सकेंगे। केवल दिव्यांग दर्शकों को टिकट बॉक्स ऑफिस के माध्यम से खरीदने होंगे। मुकाबले का सबसे सस्ता टिकट 315 और सबसे महंगा टिकट 1845 रुपए होगा। दर्शक www.paytm.com और www.insider.in पर टिकट बुकिंग कर सकते हैं। विद्यार्थियों को टिकट पर विशेष छूट दी गई है और उनका सबसे सस्ता टिकट 262.50 रुपए होगा।


अक्टूबर 2019 में भारत और न्यूजीलैंड टीमों के बीच हुए टेस्ट मैच के तुलना में इस बार टिकट की कीमत काफी कम है। उस दौरान सबसे सस्ता टिकट 400 और सबसे महंगा 3000 रुपए का था। टेस्ट सेंटर मिलने के बाद इंदाैर में यह दूसरा टेस्ट मैच है। पिछले टेस्ट में स्टेडियम में चारों दिन फुल रहा था। बांग्लादेश टीम की गिनती बड़ी टीमों में नहीं की जाती है, जिसके चलते इस बार टिकट रेट काफी कम रखे गए हैं।


साउथ पवेलियन टिकट दर

































पवेलियन/गैलरीकीमत
लोअर गैलरी1476
अपर गैलरी1845
ईस्ट स्टैंड (लोअर)315
ईस्ट स्टैंड (I, II टायर)525
वेस्ट स्टैंड (लोअर)420
वेस्ट स्टैंड (I, II टायर)738

विद्यार्थी छूट के रजिस्ट्रेशन शुक्रवार से
विद्यार्थी छूट के टिकटों की बुकिंग शुक्रवार सुबह 10 बजे से शुरू होगी। दर्शक ऑनलाइन साइट के माध्यम से टिकट बुकिंग कर सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए ईस्ट स्टैंड लोअर का टिकट 262.50 रुपए, ईस्ट गैलरी (I, II टायर) के टिकट 472.50 रुपए और वेस्ट गैलरी (लोअर) के टिकट 367.50 रुपए होगा।



 


विद्यार्थी छूट





















पवेलियन/गैलरीकीमत
ईस्ट स्टैंड (लोअर)262.50
ईस्ट स्टैंड (I, II टायर)472.50
वेस्ट स्टैंड (लोअर)367.50


महिला ब्लॉक

















पवेलियन/गैलरीकीमत
साउथ पवेलियन1476
वेस्ट गैलरी420



दिव्यांग ब्लॉक

















पवेलियन/गैलरीकीमत
साउथ पवेलियन525
वेस्ट गैलरी210